22/03/2012

Hey iswaR-i

दिल मेँ ईश्वर सुरत , आँखो मेँ भक्ति देँ! करु भक्ति सदा मैँ तेरी,
ऐसी द्रढ शक्ति दे!
करु गुणगान सदा मैँ तेरा ,
एक ओर ऐसी मुझे जिन्दगी देँ!
गाऊं प्यार के गीत मैँ ऐसी मुझे आवाज देँ!
बाटता रहू खुशियाँ मैँ सदा ,
ऐसा मुझे आशीष देँ !
रखू सहानुभूति सबसे , ऐसा मुझे कोमल दिल देँ !
हो न जाए पाप कोई ऐसा ऐसी मुझको समझ देँ!
ये दुआ हैँ मेरी तुझसे, इंसान तुच्छ हू मैँ ,,
हेँ ईश्वर अपने चरणो मेँ-
थोडी सी मुझे जगह देँ- मुझे जगह देँ....

No comments:

Post a Comment