29/07/2012

कुछ न कुछ तो ज़रूर
होना है
सामना आज नही तो कल दुनियाँ से
होना है
तोड़ो फेको या रखो
करो कुछ भी
'दिल हमारा है'
खिलोना नही ,
ज़िन्दगी और मौत
का मतलब
तुम को पाना है तुम
को खोना है
इतना डरना भी क्या है
दुनिया से
जो भी होना है
वो तो होना है
उठ के महफ़िल से मत चले
जाना
तुम से रोशन ये मेरी जिन्दगी का
कोना कोना हैँ...
****************

No comments:

Post a Comment