08/06/2012

GAJAB KI BAT

जब लोग किसी को पसंद
करते हैं,
तो उसकी बुराईयाँ भूल
जाते हैं;
और जब किसी से नफरत
करते हैं,
तो उसकी अच्छाईयां भूल
जाते हैं!
जब छोटे थे तब बड़े होने
की बड़ी चाहत थी!
पर अब पता चला कि:
अधूरे एहसास और टूटे
सपनों से;
अधूरे होमवर्क और टूटे
खिलौने अच्छे थे!
जिन्दगी में
कभी समझौता करना पड़े
तो कभी हिचकिचाहट मत
रखो;
झुकता वही है जिसमें जान
होती है, अकड़
ही तो मुर्दे की पहचान
होती है!
अगर किसी को कुछ देना है
तो उसे अच्छा वक्त दो!
क्योंकि आप हर चीज़
वापिस ले सकते हो;
मगर किसी को दिया हुआ
अच्छा वक्त वापिस
नही ले सकते!
वक़्त अच्छा ज़रूर आता है;
मगर वक़्त पर ही आता है!
मन हमेशा पतन पाप
की और जाता है, जल
हमेशा ढाल की ओर
बहता है!
जल ओर मन का स्वभाव एक
ही, जल यंत्र से ऊपर
उठता है और मन मन्त्र से
ऊपर उठता है!
दुनियां में सबसे तेज
रफ़्तार प्रार्थना की है,
क्योंकि दिल से जुबान तक
पहुँचने से पहले ये भगवान
तक पहुँच जाती है!
कागज अपनी किस्मत से
उड़ता है;
लेकिन पतंग
अपनी काबिलियत से!
इसलिए किस्मत साथ दे
या न दे;
काबिलियत जरुर साथ
देती है!
इंसान मकान बदलता है,
वस्त्र बदलता है, सम्बन्ध
बदलता है, फिर
भी दु:खी रहता है
क्योंकि, वह
अपना स्वभाव
नही बदलता!
दो अक्षर का होता है
लक, ढाई अक्षर
का होता है भाग्य, तीन
अक्षर का होता है नसीब,
साढ़े तीन अक्षर
का होता है किस्मत, पर
ये चारों के चारों चार
अक्षर के मेहनत से छोटे
होते हैं!

No comments:

Post a Comment