12/06/2012

GREAT RTORY

एक बड़ी सुन्दर लाइन है
जो सच्चे स्नेह और प्यार
की ताकत को बयान
करती है। वो पंक्ति कुछ
इस तरह है कि -जाकर
जापर सत्य सनहू,
सो ताहि मिलहिं न कछु
संदेहू , यानी जिस
भी किसी का किसी के
प्रति सच्चा प्यार
होगा, तो उसका उससे
मिलन होकर रहेगा।
कई प्रेम
कहानियां अधूरी रह
जाती हैं, लेकिन
इसका अर्थ नहीं कि वे
समाप्त ही हो गईं हैं।
अगर आपका प्यार
सच्चा है तो एक न एक
दिन आपको जरूर
मिलता है। पुराणों में
ऐसी ही एक प्रेम
कहानी है राजा नल और
दयमंती की। तो आइये चलते
हैं उस अमर प्रेम
कथा की ओर.........
एक बार राजा नल अपने
भाई से जुए में अपना सब
कुछ हार गए। उनके भाई ने
उन्हें राज्य से बाहर कर
दिया। नल और
दयंमती जगह जगह भटकते
फिरे। एक रात राजा नल
चुपचाप कहीं चले गए। साथ
उन्होने दयमंती के लिए
एक संदेश छोड़ा जिसमें
लिखा था कि तुम अपने
पिता के पास
चली जाना मेरा लौटना न
िश्चित नहीं हैं।
दयमंती इस घटना से बहुत
दुखी हुई उसने राजा नल
को ढ़ूढऩे का बड़ा प्रयत्न
किया लेकिन राजा नल
उसे कहीं नहीं मिले।
दुखी मन से दयंमती अपने
पिता के घर चली गई।
लेकिन दयमंती का प्रेम
नल के लिए कम नहीं हुआ।
और वह नल के लौटने
का इंतजार करने लगी।
राजा नल अपना भेष
बदलकर इधर उधर काम
कर अपना गुजारा करने
लगे। बहुत दिनों बाद
दयमंती को उसकी दासियो ने बताया कि राज्य में
एक आदमी है जो पासे के
खेल का महारथी है।
दयमंती समझ गई कि वह
व्यक्ति कोई और
नहीं राजा नल ही है। वह
तुरंत उस जगह गई जहां नल
रुके हुए थे लेकिन नल ने
दयमंती को पहचानने से
मना कर दिया लेकिन
दयमंती ने अपने सच्चे प्रेम
के बल पर राजा नल से
उगलवा ही लिया कि वही
राजा नल है। फिर
दोनों ने मिलकर
अपना राज पाट वापस
हासिल कर लिया।
कथा कहती है
कि आपका समय
कैसा भी हो अगर
आपका प्यार सच्चा है
तो आपके साथी को प्यार आपके पास किसी न किसी रुप मे ले आता है

No comments:

Post a Comment