08/04/2012

APKA LAKSHY-

जब यह स्पष्ट है कि बडे लक्ष्य
तक पहुँच
कर मंजिल नहीं मिले तो येँ किया जा सकता है कि
छोटे छोटे लक्ष्यों को समायोजित
किया जायेँ ओर फिर कदम
बढाया जाये तो मंजिल आपकी होगी.

जब चीनी में लिखा है,
"संकट" शब्द दो अक्षरों से
बना है. एक खतरे
का प्रतिनिधित्व
करता है और अन्य अवसर
का प्रतिनिधित्व
करता है.

No comments:

Post a Comment