19/04/2012

SACCHA SATHI-

सच्चा साथी वह है जो खुद टूट जाये पर अपने साथी का मनोबल कम न होने दे ....*MKT*

मित्र वह है जो आप के
अतीत को समझता हो, आप
के भविष्य में विश्वास
रखता हो, और आप जैसे है
वैसे ही आप को स्वीकार
करता हो। ~ MKT
~
जब आप जीवन में सफल होते
हैं तब आपके
दोस्तों को पता चलता है
कि आप कौन हैं; जब आप
जीवन में असफल होते हैं तब
आपको पता चलता है
कि आपके दोस्त कौन हैं|
| ~

दोस्त वह है,
जो आपको अपनी तरह
जीने की पूरी आजादी दे|
~ जिमसन

|
सच्चा प्रेम दुर्लभ है,
सच्ची मित्रता और
भी दुर्लभ है।

ज्ञानी दोस्त
जिंदगी का सबसे
बड़ा वरदान है | ~
यूरीपिडीज

कृतज्ञता मित्रता को चिरस्थायी रखती है
और नए मित्र बनाती है |
~ फ्रेंकलिन

सच्चे मित्र के तीन लक्षण
हैं- अहित को रोकना,
हित की रक्षा करना और
विपत्ति में साथ
नहीं छोड़ना |

सच्चे मित्र के सामने दुःख
आधा और हर्ष
दुगुना प्रतीत होता है |
~ जानसन

No comments:

Post a Comment