अगर हमेँ जिन्दगी को बेहतरीन तरिके से जीना है तो हमेँ हर पल संघर्ष करते रहना हैँ.
हमारी ज़िन्दगी में ऐसे
बहुत से पल आते हैं जब हम संघर्ष तो करते है पर कभी -कभी
थोडा low feel करते हैं,
या फिर यूँ कहें की हमें
किसी motivation
की आवश्यकता महसूस होती है.
वैसे
तो हर इंसान अलग है ओर अलग-अलग
तरीके से खुद
को motivate
या inspire कर सकता है
पर एक चीज जो हममे से
ज्यादातर
लोगों को प्रेरित
करती है,
वो है महान
लोगों द्वारा कही गयी बातें.
इसी को ध्यान में रख कर
मैं अब अपने ब्लाँक KAViTAOFMKT.BLOGSPOT.Com
पर आप सभी के साथ
दुनिया के कुछ GREAT
THINKERS ओर स्वयं द्वारा लिखेँ
गए विचार हिंदी में
share कर रहा हूँ ओर करता रहुगां . इस
list में मैं धीरे-धीरे
विश्व-प्रसिद्द
लोगों का नाम
जोड़ता जाऊंगा और उनके
द्वारा कहे गए विचार
या Inspirational
Quotes Hindi मेँ आप
तक
पहुंचाऊंगा.
यदि आपको मेरा यह
प्रयास अच्छा लगे
तो मैँ अपनी कोशिश को सफल कहूगां
No comments:
Post a Comment