प्रत्येक अच्छा कार्य पहले
असम्भव नजर आता है लेकिन उसे किया जाये तो आपको वो आश्चर्य होगा जो आपने कभी नही सोचा होगा ओर फिर तब आप अपनी ताकत ओर श्रमता को महसुस करेगेँ *MKT¤
जो अपने योग्य कर्म में
जी जान से
लगा रहता है,वही संसार
में प्रशंसा का पात्र
होता है | ~ ग्रन्थ
|
¤जीवन में सबसे
ज्यादा आनंद उसी काम
को करने में है जिसके बारे
में लोग कहते हैं कि तुम
नहीं कर सकते हो।¤
आपकी बुद्धि ही आपका गुरु
है।
कार्यो की सुगन्ध है।
जीवन में ऐसा काम
करो कि परिवार, गुरु और
परमात्मा तीनों तुमसे खुश
रहें।
– स्वामी ज्योतिनंद
कर्म करने कि ही सोचना चाहिये ,
कर्म सरल है, विचार
करना कठिन।MKT
अपने काम में
सुन्दरता तलाशो| उससे
सुंदर और कुछ
हों ही नहीं सकता| ~
रूमी
¤हमारे लिए चींटी से
बढ़कर और कोई उपदेशक
नहीं है। वह काम करती है
और खामोश रहती है।
अगर कुछ महत्व रखता है
तो वह है
कर्म और प्रेम| ~
तो अपना कर्म करो यारो ....MKT
No comments:
Post a Comment