हम सभी ईश्वर से
दया की प्रार्थना करते
हैं और वही प्रार्थना हमें
दया करना भी सिखाती है।
-शेक्सपियर
दयालु चेहरा सदैव सुंदर
होता है। -बेली
प्रेम के बाद
सहानुभूति मानव ह्रदय
की पवित्रतम भावना है |
~ बर्क
मुझे दया के लिए भेजा है,
शाप देने के लिए नहीं। –
हजरत मोहम्मद
जो सचमुच दयालु है,
वही सचमुच बुद्धिमान है,
और जो दूसरों से प्रेम
नहीं करता उस पर ईश्वर
की कृपा नहीं होती।
दया करना ईश्वर के अनेक कामो मेँ से एक हैँ तो फिर ईश्वर का काम कौन करेगा... MKT
No comments:
Post a Comment