दोस्ती प्यार में कभी कभी
समाप्त हो जाता है, लेकिन
प्यार मेँ दोस्ती
कभी नहीं...
आप किसी के साथ
प्यार में है.तो हर
यह कोशिश
करनी चाहिए कि वह खुश रहे..,
अगर आप प्यार करते है जब
तक यह दर्द होता रहे,कि
वहाँ किसी को और अधिक चोट
लगी है, वहाँ केवल और अधिक
प्यार हो सकता है.
.
...
यदि आप केवल पर्याप्त
प्यार करते है,तो आप
दुनिया में सबसे
शक्तिशाली व्यक्ति हो ...
मैं
उससे प्यार करता था,
क्योंकि वह अब मेरे पास नही है शायद प्यार पहले कम रहा होगा
आज वह नहीं हैँ पर प्यार अधिक है पहले कि तुलना मेँ,
इसे सच्चा प्यार कहते हैं...,
अगर आप प्यार चाहते हैं,
तो आप प्यारे हो...
अपरिपक्व प्यार कहते हैं:कि
'मैं तुमसे प्यार करता हूँ
क्योंकि मैं आप की जरूरत
हूँ.' परिपक्व प्यार कहते
हैं कि, 'मैं आप की जरूरत हू
क्योंकि मैं तुमसे प्यार
करता हूँ.'
No comments:
Post a Comment