कोशिश करना हमारी फितरत होनी चाहियेँ
मैं आपको बता दूँ
कि किसी भी नये
काम को करने में
अवश्य ही बहुत
सारी कठिनाइयाँ आती हैं
किन्तु यदि हम
ठान लें कि इस
काम को करके रहेंगे
तो उस कार्य
को हम अवश्य
ही कर सकते हैं।
“जब मानव जोर
लगाता है,
पत्थर पानी बन
जाता है”
तो जरूरत है
तो आत्म विश्वास
की, स्व-
प्रेरणा की।
कठिनाइयों से
डरना नहीं है
बल्कि लड़ना है।
निराशा को समाप्त
करना है। नई राहें
खोजनी है।
No comments:
Post a Comment