14/05/2012

KOSHIS

कोशिश करना हमारी फितरत होनी चाहियेँ
मैं आपको बता दूँ
कि किसी भी नये
काम को करने में
अवश्य ही बहुत
सारी कठिनाइयाँ आती हैं
किन्तु यदि हम
ठान लें कि इस
काम को करके रहेंगे
तो उस कार्य
को हम अवश्य
ही कर सकते हैं।
“जब मानव जोर
लगाता है,
पत्थर पानी बन
जाता है”
तो जरूरत है
तो आत्म विश्वास
की, स्व-
प्रेरणा की।
कठिनाइयों से
डरना नहीं है
बल्कि लड़ना है।
निराशा को समाप्त
करना है। नई राहें
खोजनी है।

No comments:

Post a Comment