ईश्वर ओर अपने आप मेँ यकिन रखो ओर कर्म करते जाओँ,
आत्मविश्वास बढ़ाने
का तरीका यह है कि तुम
वह काम करो जिसे तुम
करते हुए डरते हो। इस
प्रकार ज्यों-ज्यों तुम्हें
सफलता मिलती जाएगी
तुम्हारा आत्मविश्वास
बढ़ता जाएगा।जो मनुष्य
आत्मविश्वास से सुरक्षित
है वह उन चिंताओं और
आशंकाओं से मुक्त रहता है
जिनसे दूसरे आदमी दबे
रहते हैं।जिस प्रकार
दूसरों कि सेवा करना
सब
मनुष्य का कर्त्तव्य है,
उसी प्रकार अपने
आत्मसम्मान की हिफाजत
करना भी स्वयं का फर्ज है।
केवल इस शक्ति से वो पाया जा सकता है जो आपको कभी नामुमकिन सा लगता हो...
MKT
No comments:
Post a Comment