17/05/2012

KYA AAP KAMJOR HAI-

ईश्वर को किसी की हत्या द्वारा प्रसन्न करना मुझे उचित नही लगता !
क्या आपने
कभी किसी देवी-देवता
पर शेर,
हाथी या घोड़े जैसे
जानवर की बलि चढ़ाते
देखा है या सुना है? शायद नही ,
उन्हें केवल बकरे
की बलि दी जाती है,
क्योंकि बकरा एक कमजोर
जानवर होता है।
इसका साफ मतलब है कि
कमजोर
की रक्षा भगवान
भी नहीं करते। इसलिये
यदि आप अपने आप
का भला चाहते हैं
तो अपनी सारी कमजोरी
को निकाल कर फेंक दें।इसका अर्थ ये बिलकुल नही है कि ईश्वर मदद नही करता! वो मदद करता है पर उसकी जो स्वयं की मदद करता है! MKT

No comments:

Post a Comment