01/05/2012

KHUSI-

किसी के लिये बस
क्या किया जाना चाहिए.
यह
खुशी नहीं हो सकता है,
लेकिन यह
महानता की श्रेणी का एक कार्य अवश्य
हो सकता है.

खुशी एक
अनन्त जीवन के
सभी लोगों की सबसे
बड़ी इच्छा है.

जो लोग एक दूसरे से
प्यार करते है वेँ अपनी खुशी से ज्यादा दूसरे कि खुशी को अहमियत देते है ये लोग आम
जीवन में खुशी के
आदर्श है.
MKT

No comments:

Post a Comment