17/05/2012

SELF MOTIVATION-

मेरे विचार मेँ एक छोटा सा विचार या किसी के द्वारा कही गयी छोटी सी बात या कोई घटना व्यक्ति के जीवन को झनझोरकर रख देती है किसी भी कार्य को करने
के लिये कहीं न कहीं से
प्रेरणा मिलनी बहुत
ही आवश्यक है और उससे
भी अधिक जरूरी है स्व-
प्रेरणा (Self
Motivation) ।
आदमी यदि स्वयं
को प्रेरित
नहीं करेगा तो अपने
कार्य को सही ढंग से
कभी भी नहीं कर पायेगा।
मैं
तो आज से इस यकिन पर कि आप अपने हर कार्य को ओर एक सकारात्मक सोच करेँगे ओर इस उम्मीद पर के प्रेरित
कर रहा हूँ कि
आपको भी स्वयं
को प्रेरणा देनी होगी।
MKT

No comments:

Post a Comment